जीत की उम्मीद लिए टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए पहुंची थी. कप्तान विराट कोहली को अपने टीम पे पूरा भरोसा था. टीम इंडिया को पूरा भरोसा था के वह यह टाइटल जीत कर ही वापस आएंगे. लेकिन अब यह ऐसा प्रतीत होता है के यह ख्वाब अधूरा रह जायेगा. पहले दो टेस्ट मैच में टीम इंडिया नाकाम रही पर उन्होंने तीसरे मैच में जीतने की उम्मीद बढ़ा दी है जो नॉर्टिंघम में हो रही थी. पर अब टीम इंडिया के सॉउथम्पटन की पारी के बाद तोह यूँ लगता है जैसे इंडिया गेम हार रही हो.
टीम इंग्लैंड ने करीब-करीब २२३ रनों से आगे है. अब यह भारत की सबसे बड़ी मुश्किल है के वह इस लक्ष्य को पूरा कर सके. टीम इंडिया को एक शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि वह अपने ख्वाब को मुकम्मल कर सके. एशिया से दूर पश्चात् जीतने भी गेम हुए हो, भारत ने केवल तीन ही दफा २०० से ऊपर का टारगेट पाया है. कुल मिलकर सारे खेलों में, भारत ने ६१ बार २०० से ऊपर का लक्ष्य प्राप्त किया है. किन्तु दुःख की बार यह रही के २२ मैच ड्रा हो गए, ३६ बार टीम इंडिया मैच हार गए. केवल ३ ही बार इंडिया विजयी रही जीत प्राप्त करने को. चौकाने और सेहमाने वाली बात यह है की १५ साल पहले, इंडिया ने २०० से ऊपर का लक्ष्य प्राप्त किया था एशिया के बहार गेम में.
चिंता वाली बात तो यह है की इस गेम में यह काफी मुश्किल लग रहा है की इंडिया जीत हासिल कर पायेगी. कोहली और पुजारा खूब बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. किन्तु बाकी सारे बल्लेबाज़ सही प्रदर्शन नहीं कर रहे. पर यह क्रिकेट है. इस खेल में कुछ भी मुमकिन है कब कौन बाज़ी मारले कुछ भी कहना मुश्किल होता है.
आपको क्या लगता है, इंडिया लक्ष्य पूरा कर पायेगी?
An Inspiring Journey of Talent, Determination, and Unwavering Support A Night to Remember: Grand Finale… Read More
The thrilling sixth season of "FBI: Most Wanted" continues to captivate audiences with high-stakes investigations… Read More
As the curtains prepare to fall on Bigg Boss 18, the battle for the coveted… Read More
Netflix continues to be a go-to platform for binge-worthy content, and today’s trending shows in… Read More
If you're a fan of action-packed dramas with deep emotional cores, Amazon Prime's latest series,… Read More
Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs has been a cornerstone of Indian television, providing… Read More